कैबिनेट मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल को भेंट की राष्ट्रवादी पुस्तक इनसे हैं हम

शि.वा.ब्यूरो, गुवाहाटी। पुस्तक मेले के 33वें संस्करण में असम के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय पत्तन, नौवहन, जलयान एवं आयुष विभाग के कैबिनेट मत्री सर्बानंद सोनोवाल को राष्ट्रवादी पुस्तक इनसे हैं हम भेंट की गई। पुस्तक की सह लेखिका अवनीत कौर दीपाली एवं सह लेखिका कुमुद शर्मा ने इनसे हैं हम भेंट करते हुए सर्बानंद सोनोवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। 
दोनों सह लेखिकाओं ने बताया कि  केन्द्रीय पत्तन, नौवहन, जलयान एवं आयुष विभाग के कैबिनेट मत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपना कीमती समय देते हुए इस पुस्तक के बारे विस्तृत जानकारी ली और इनसे हम की भूरि-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश के लिए आवश्यक है कि अपने महान गुमनाम पूर्वजों को भी याद करते हुए प्रेरणा ले, जिन्होंने अपने अभूतपूर्व बलिदान से देश को गढ़ा है। 
बता दें कि इस पुस्तक में देश के 51 लेखक सम्मिलित हैं। एक अन्य कार्यक्रम के दौरान पंजाब से पधारे पंजाबी और हिंदी कलमकार बलजिंदर सिंह और असमिया के प्रमुख कलमकार नीलम कुमार को भी इनसे हैं हम भेंट की गई। उक्त जानकारी "इनसे हैं हम" के प्रधान संपादक डॉ. अवधेश कुमार अवध ने दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post