श्री राम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग में आज नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक था ’’ब्राइट होप’’। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ तथा विशिष्ट अतिथियों में श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल एवं आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. विनीत कुमार शर्मा रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के साथ दीप प्रज्वलित करके की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बीएससी एवं एमएससी कक्षा के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ कॉलेज की अनुशासन प्रणाली एवं नियमों से अवगत कराना था। इस अवसर पर सर्वप्रथम बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा तोमर द्वारा मुख्य अतिथि को बुकें देकर उनका स्वागत किया गया। बेसिक साइंस विभाग की प्रवक्ता डॉ. सारिका गोयल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ का जीवन परिचय दिया। इसके पश्चात डॉ. एस सी कुलश्रेष्ठ ने छात्रों का अभिनंदन किया और छात्रों से विज्ञान से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की और बाद में सभी प्रश्नों का विस्तार पूर्वक व्याख्यान भी किया।  
इस अवसर पर मोहम्मद मुसव्विर अल, आकांक्षा शर्मा, अत्लशा प्रवीण, अब्दुल सामी, सपना, रिदम सैनी, जॉनी विश्वकर्मा, विवेक राठी, अश्विनी, अभिनव पुंडीर आदि नवागंतुक छात्रों द्वारा दिए गए सही उत्तर पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, बेसिक सांइस विभाग के प्रवक्ता डॉ. राहुल आर्य ने सभी विद्यार्थियों को उनके सफल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग के प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार मित्तल, डॉ. रितु पुंडीर, ऋषभ भारद्वाज, राजदीप सहरावत, मनीषा मदान, अंजलि गोयल, साक्षी त्यागी, सचिन शर्मा, राहुल, आशीष तिवारी व तुषार भारद्वाज उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post