युवती से छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ्तार किया

गौरव सिंघल, देवबंद। पडोस में रहने वाली युवती के साथ छेड़छाड़ करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तल्हेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र के घ्याना गांव निवासी दीपक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दीपक ने पडोस में रहने वाली एक युवती से छेड़छाड़ की। जिस पर युवती ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। बाद में शिकायत करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हो गई। लेकिन मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर दीपक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post