शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद के तत्वावधान में क्विज (सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष से लेकर एमए द्वितीय वर्ष तक की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में राजनीति विज्ञान, भारतीय संविधान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय राज व्यवस्था, राजनीतिक चिन्तकों तथा समसामयिक विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गए।
मीडिया प्रभारी प्रो. लता कुमार ने बताया कि कुल 8 टीमें बनाई गई जिनको (ए) से लेकर (एच) तक नाम आवंटित किए गए। तीन राउंड के बाद क्विज का अंतिम परिणाम बनाया गया, जिसमें टीम (एच) की कुमारी रीना बी ए तृतीय वर्ष, आयशा बी ए प्रथम वर्ष, अंशु बी ए प्रथम वर्ष, अर्चना एम ए प्रथम वर्ष कामिनी सिसोलिया एम ए द्वितीय वर्ष ने सर्वाधिक 15 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया । टीम (बी) की छात्राएं निशा बी ए प्रथम वर्ष, मानसी मित्तल बी ए प्रथम वर्ष, सोनिया गौतम बी ए तृतीय वर्ष व रुखसार राजपूत एम ए द्वितीय वर्ष सोनम रानी एम ए प्रथम वर्ष ने 13 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम (जी) की छात्राओं खैरून्निशा एम ए द्वितीय वर्ष, भावना एम ए द्वितीय वर्ष, सोनम एम ए प्रथम वर्ष, अर्पिता शर्मा.बी.ए प्रथम वर्ष शिवानी बी.ए. प्रथम वर्ष ने 12 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी छात्राओं व प्रतिभागी छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का आयोजन विभाग प्रभारी डाॅ0 अनुजा गर्ग के द्वारा किया गया व सहायक प्रोफेसर डॉक्टर आर सी सिंह तथा मुनेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।