शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विषय पर आयोजित कार्यशाला का दूसरा दिन

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा मैजिक बस इंडिया फाउडेशन नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में  ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विषय पर आयोजित कार्यशाला के द्वितीय दिवस  आज दिनांक 19 जनवरी 2023 को छात्राओं का विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे को नमन करते हुए रोजगार प्रकोष्ठ की संयोजक प्रोफ़ेसर भारती दीक्षित द्वारा आवश्यक बिंदु व निर्देश देते हुए किया गया। 

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के करियर काउंसलर जयभगवान ने छात्राओं को कंपनी में प्लेसमेंट हेतु आवश्यक सूचनाएं दी तथा छात्राओं को उचित मार्गदर्शन व परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपने विद्यार्थी जीवन में ही अपने भविष्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा अपने लिए सही दिशा का चुनाव समय रहते कर लेना चाहिए।

मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन नोएडा के प्लेसमेंट ऑफिसर फैजुल अहमद ने छात्राओं को साक्षात्कार हेतु निर्देश दिए तथा कंपनी द्वारा दी जाने वाली वाली सैलरी और अन्य कार्यप्रणाली से अवगत कराया। मैजिक बस फाउंडेशन  की ओर से आज कुल चार कंपनियों में प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार लिया गया । प्रत्येक कंपनी से आए एच आर ने छात्राओं  का साक्षात्कार लिया और उन छात्राओं का प्लेसमेंट किया, इसमें कवर यू कंपनी, गुड़गांव से  सुश्री अदिति तथा सागरिका उपस्थित रहीं। 
पारवस एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड,नोएडा से श्री आदर्श शर्मा उपस्थित रहे । जर्मेनियम टेक्नोलॉजी लिमिटेड नोएडा के एचआर अमित तथा रिया उपस्थित रहीं। एमसी इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड नोएडा से ऑनलाइन प्लेसमेंट हेतु एचआर श्री सूरज जी ने साक्षात्कार लिया।  कुल 50 छात्राओं ने प्लेसमेंट हेतु पंजीकरण करवाकर साक्षात्कार दिया। इनमें से कुल 9 छात्राओं का विभिन्न पदों पर चयन हुआ।  चयनित छात्राओं ने नौकरी पाकर सहर्ष अपने अनुभव साझा किए। 
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने समस्त चयनित  छात्राओं को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागी छात्राओं के अग्रिम एवं स्वर्णिम भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन रोजगार प्रकोष्ठ के सह संयोजक अमर ज्योति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में रोजगार प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. उषा साहनी , डॉ. भावना सिंह एवं डॉक्टर डेज़ी वर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के साथ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के प्रतिनिधि राजू यादव, अजीत यादव तथा रविंद्र शर्मा एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
Comments