ठेकेदार मोहम्मद अब्दुल हमीद खां का इंतकाल, नमाज ए जनाजा कल सुबह 9:30 बजे

गौरव सिंघल, देवबंद। नदीम खान इंजीनियर के वालिद और देवबंद नगर के मशहूर ठेकेदार मोहम्मद अब्दुल हमीद खां का आज इंतकाल हो गया है। वह करीब 85 वर्ष के थे और सालों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर पर उनके घर पर रिश्तेदारों एवं मिलने वालों का आना-जाना लगा हुआ है। मरहूम की नमाज ए जनाजा कल सुबह 9:30 बजे दारूल उलूम देवबंद में अदा की जायेगी। और तदफीन शाहविलायत कब्रिस्तान में होगी।

मोहम्मद अब्दुल हमीद खां के निधन पर शायर डा.नवाज देवबंदी, पूर्व विधायक माविया अली, पूर्व चेयरमैन इनाम कुरैशी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंघल, अनीस चाय वाले, वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल, अमित सिंघल एडवोकेट, नसीर कुरैशी, मुल्ला फुरकान कुरैशी, मशरूर ठेकेदार, अरशद सिद्दीकी, पत्रकार असद सिद्दीकी,अब्दुल कादिर खां, कवि महताब आजाद, नरेश भटनागर, वाजिद कुरैशी, महबूब हसन, समी कुरैशी, गौरव, रिजवान रिजू, मोहित शर्मा, बाबर कुरैशी, शादाब कुरैशी आदि ने दुख जताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post