घर में सो रहे युवक की आग से मौत

गौरव सिंघल, नागल। लाखनौर में एक मकान में अज्ञात कारणों से बीती रात करीब ढाई बजे अचानक आग लग गई। आग से घर में सो रहा एक युवक मकान के अंदर धुंआ जमा हो जाने के चलते कमरे में ही बेहोश होकर गिर गया। घर के अंदर से आग व धुंआ उठता देख पड़ोसी लोकेश ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंकुर को बाहर निकाला तथा गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 
बताया जाता है कि अंकुर माता-पिता के देहांत के बाद से अकेला ही घर में रहता है, जबकि उसके भाई व भाभी अलग दूसरे मकान में रहते हैं। थाना प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post