प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में द्वितीय शैल विन बैडमिंटन अंतर्विद्यालयी टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता पुत्री शैली शाह की स्मृति में शुरू किए गए शैल विन अभियान के तहत आयोजित टूर्नामेंट का समापन आज मुख्य अतिथि प्रख्यात राष्ट्रीय निशानेबाज सोनिया शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, सुनीता गुप्ता, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा, एयरफोर्स स्कूल की प्रधानाचार्य शुभांजली पालीवाल, शारदा गुप्ता, शीला खंडेलवाल व वीनू गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के निदेशकों ने विद्यालय की परंपरा के अनुरूप मुख्य अतिथि का नवांकुर भेंटकर स्वागत किया। टूर्नामेंट में 41 विद्यालयों की टीम के 156 खिलाड़ियों 31 प्रशिक्षकों के साथ भाग लिया।

टूर्नामेंट के समापन समारोह पर अंडर 17 (बालक वर्ग) का फाइनल मैच सुमित (श्रीराम सैंटेनियल) एवं शुभांश (सैंट पीटर्स) के मध्य खेला गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय की शिक्षिका डिंपी महेंद्रु ने अतिथि, खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। टूर्नामेंट का आयोजन अंडर 13 (बालक एवं बालिका वर्ग), अंडर 17 (बालक एवं बालिका वर्ग), अंडर 17 (मिक्स डबल) श्रेणियों में किया गया। बालक एवं बालिका वर्ग में सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह व जोश के साथ विपक्षी टीम से रोचक मुकाबला किया। 

आज अंडर 13 लड़के मैच में श्रीराम सैंटेनियल के शुभम विजेता व श्रीराम सैंटेनियल के रॉबिन उपविजेता रहे। अंडर 13 लड़कियांँ में क्रिमसन वल्र्ड स्कूल की अर्शी विजेता व केवी नंबर 1 की राधिका उपविजेता रही। अंडर 17 लड़के में श्रीराम सैंटेनियल के सुमित विजेता व सैंट पीटर्स के शुभांश उपविजेता रहे।  अंडर 17 लड़कियाँ में क्रिमसन वल्र्ड स्कूल की पलक विजेता व बलूनी पब्लिक स्कूल की समृद्धि उपविजेता रही। डबल मिक्स में क्रिमसन वल्र्ड स्कूल के अंशिव़ व अर्शी विजेता तथा श्रीराम सैंटेनियल के सुमित़ व सलोनी उपविजेता रहे। इस अवसर पर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के कार्तिकेय गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व डॉ. एम पी एस वर्ल्ड स्कूल के संघमित्रा गौतम को राइजिंग स्टार घोषित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनिया शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने कहा कि हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चयी व ईमानदार होना आवश्यक है। सभी विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कार के रूप में कुल 20000 रूपये की धनराशि, स्मृति चिन्ह व  प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्रमुख रेफरी एमपी भल्ला तथा मैच रेफरी हरेंद्र कुमार, मयंक, निखिल, अगम तथा सनी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 

समापन समारोह के अवसर पर डॉ. सुशील गुप्ता ने भावुक  होते हुए बताया कि शैली शाह के स्तन कैंसर से निधन के पश्चात् उनकी स्मृति में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने यह कार्यक्रम प्रारंभ किया है, जिससे बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकें। कार्यक्रम में गिडियान तिकवाह, साक्षी जैन, सोनम सरीन, काजल वासुदेव, अतुल सक्सैना, विमल कुमार का सहयोग रहा।

बता दें कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता तथा श्रीमती सुनीता गुप्ता के द्वारा अपनी पुत्री शैली शाह के स्तन कैंसर से निधन के उपरांत एक प्रेरणास्पद पहल करते हुए स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शैलविन ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ड्राइव एंड सपोर्ट ग्रुप कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। शैली शाह की स्मृति में शुरू किए गए शैल विन अभियान के अंतर्गत इस वर्ष प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में द्वितीय शैल विन बैडमिंटन अंतर्विद्यालयी टूर्नामेंट का आयोजन 2 जनवरी से 5 जनवरी तक किया गया है।

Comments