गौरव सिंघल, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवं पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा- निर्देशों के चलते थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी करते हुए तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चीमा एवं जोनसन कुमार ने अपने सहयोगी दल मनोज कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार, विपिन एवं सौरभ के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर छापामारी करते हुए तीन वारंटियों मौ. फैजान उर्फ राजा पुत्र अय्यूब निवासी पीर वाली गली, विशाल पुत्र विनोद प्रकाश निवासी कम्बोह कटहरा एवं मोहित बंसल पुत्र कमलेश बसंल निवासी मदनपुरी कालोनी को गिरफ्तार किया है।