वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा शपथ व सड़क सुरक्षा नियमों की प्रदर्शनी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा माह एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा हेतु छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर छात्राओं को जानकारी हेतु कॉलेज में सड़क सुरक्षा नियमों की प्रदर्शनी व सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। 

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन डॉ. राजीव कुमार ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों की विस्तार से जानकारी दी।यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक बृज किशोर त्यागी द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। प्रश्नोत्तरी मे प्रतिभाग करने वाली छात्राओं वंशिका, काजल व अनुष्का का उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया।  

बता दें कि जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशन मे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) विश्वजीत प्रताप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन) राम प्रकाश मिश्र द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निरन्तर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर जन हानि रोकना है। सड़क सुरक्षा शपथ व सड़क सुरक्षा नियमों की प्रदर्शनी का आयोजन डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमारी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अंजलि, गीता, मीना, बबीता, निधि, शिखा व अजय आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post