शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। समाजसेवी मोहन लाल वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं व्यापार शिखर सम्मेलन इस बार गुजरात के जिला मेहसाना स्थित विसनगर में 4 और 5 मार्च को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त सम्मेलन पूर्ण रूप से समाज में व्यापारिक गतिविधियों, स्टार्टअप, लघु सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें केवल कुर्मी समाज के व्यापारी अपना स्टाल भी लगा सकते है और अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को लोगों को दिखा सकते है। उन्होंने बताया कि यह एक व्यापार मंच होगा, जिससे आप चाहें तो अपने क्षेत्र में प्रोडक्ट और सेवाओं को आसानी के साथ पहुंचा सकते हैं।
मोहन लाल वर्मा ने बताया कि उक्त व्यापार शिखर सम्मेलन में केवल वही शामिल हो सकेंगे, जो पहले से ही अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए नाम मात्र फीस रखी गई है और स्टाल लगाने के लिए भी कम खर्च में जगह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह शुल्क केवल व्यापारिक आयोजन के खर्च को देख कर गुजरात आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थित की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले कुर्मी समाज के लोंगों को गुजरात समाज के स्वजातिय बंधु अपने घर पर होम स्टे करवाएंगे, ताकि एक सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत का आदान-प्रदान हो सके।
उन्होंने बताया कि कुर्मी समाज का जो भी व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित होना चाहते हैं, वह अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा ले, ताकि व्यवस्था बनाने में आसानी हो सके। उन्होंने बताया कि किसी भी सम्बन्धित जानकारी हेतु अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष या 9998037272, 09998038282 नंबर पर संपर्क करें और कार्यक्रम में उपस्थित को सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन लिंक https://forms.gle/D5eefT5RMCUp6vU37 है।