14 माह बाद भी नहीं हुआ दो सगे भाइयों की हत्या का खुलासा

गौरव सिंघल, सहारनपुर जिला पुलिस वर्षों पुराने एवं फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी का अभियान चलाए हुए है, लेकिन थाना गंगोह क्षेत्र के मेनपुरा गांव में नवंबर 2021 में दो सगे भाइयों लीलूराम और पुन्नू की हत्या का मामला अभी तक नहीं खुल पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 14 माह पूर्व हुए इस दोहरे हत्याकांड को नए सिरे से खोलने के निर्देश थाना गंगोह पुलिस को दिए गए हैं। 

पुलिस के मुताबिक नवंबर 2021 में मेनपुरा निवासी इन दोनों भाइयों के शव उनके गांव भोगीवाला स्थित खेत पर गोलियों से छलनी हुई हालत में मिले थे। इस मामले का खुलासा ना होने पर तत्कालीन एसएसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया था। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि इस दोहरे हत्याकांड में मृतकों के संबंधियों की ही भूमिका होने की ज्यादा आशंका थी लेकिन पुलिस प्रयास करके भी इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post