गौरव सिंघल, सहारनपुर। एसटीएफ मेरठ की टीम ने आज यहां दो तस्करों मेहताब और शाहनवाज से एक करोड़ कीमत की एक किलो 700 ग्राम स्मैक बरामद की। गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ जिले के थाना चिलकाना में बीती रात मुकदमा कायम कराया गया। चिलकाना थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने आज बताया कि एसटीएफ टीम ने चिलकाना थाना क्षेत्र में मेहताब और शाहनवाज को घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। मेहताब सहारनपुर में स्मैक बेचने का धंधा करता हैं। मेहताब ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह स्मैक बरेली के बबलू से मंगवाता हैं।
पुलिस के मुताबिक बबलू का नाम पहले भी स्मैक की तस्करी में सामने आया था। जबकि मेहताब बरेली से स्मैक लाने का काम करता था और हर बार में उसे दस हजार रूपए मिलते थे। मेहताब ने पुलिस को बताया कि वह बरेली के भौजीपुरा से 30 नवंबर को स्मैक लाया था।