आर के पब्लिक स्कूल में आईएसएफ रॉयल ओपन कराटे चैलेंज ट्रॉफी का आयोजन हुआ

गौरव सिंघल, देवबंद। देवबंद क्षेत्र के आर के पब्लिक स्कूल में आईएसएफ रॉयल ओपन कराटे चैलेंज ट्रॉफी का आयोजन किया गया। जिसमें मुजफ्फरनगर, जानसठ, मीरापुर, सहारनपुर और देवबंद क्षेत्र के 120 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विवेक तायल, वैभव अग्रवाल, डॉक्टर दुष्यंत, गजराज राणा
ने दीप प्रज्वलित कर चैंपियनशिप का उद्घाटन किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 
कराटे कोच सिहान बसंत उपाध्याय ने बताया कि बसंत कराटे एकेडमी के सभी छात्र पढ़ाई के साथ- साथ खेल में भी अपनी रूचि दिखा रहे हैं। उनकी कराटे क्लासेस से 28 छात्र- छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें वासु जयसवाल, आर्यन राठी, दीपेश शर्मा, अफान गुज्जर, खुशी उपाध्याय, धानी चौधरी, रुद्र जैन, आकाश सैनी, निशू प्रजापति, श्रेष्ठ राणा, राधिका, उमर नदीम, बरीरा नदीम, अनिकेत, वानी ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि अभिवंश, रूद्र, माही, वृंदा, अदीसी, अंशिका, अभिनव उपाध्याय, शौर्य त्यागी ने सिल्वर मेडल जीता और लक्ष्य त्यागी ने कांस्य पदक जीतकर अपनी एकेडमी अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post