गौरव सिंघल, नागल। हाईवे पर पुराने पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया।
पीएनबी गली निवासी पंडित सूर्यकांत कपिल सुबह करीब 8:30 बजे हाईवे पर सड़क पार कर रहे थे, इस दौरान देवबंद की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 से उसे उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक के साथ मौके से फरार हो गया।