प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, क्रिसमस डे और रेड डे समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी, क्रिसमस डे और रेड डे समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी तथा प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। 

विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रुचि को बढ़ावा देना है। उत्साह के साथ नए तथ्यों और आविष्कारों को सीखने के लिए छात्रों को प्रेरित करना है। प्रदर्शनी में वैज्ञानिक नवाचारों, विचारों और परियोजनाओं को विभिन्न मॉडल्स के द्वारा प्रदर्शित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल में डॉ..डेविड मैसी, डॉ. महिमा हबील मैसी तथा डॉ. पवन पाराशर मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 250 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।  

छात्रों के द्वारा वाटर साइकिल, इलेक्ट्रिक बैल, ड्रिप इरिगेशन, ड्रोन, फेफड़ों की कार्यप्रणाली , फ्लोटिंग हाउस, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, डे एंड नाइट मॉडल, एयर कूलर, संचरण प्रक्रिया,  मैकेनिकल एनर्जी, हाइड्रोक्लोरिक एनर्जी, अर्थक्वेक डिटेक्टर, इको सिटी, रोबोटिक हैंड वॉटर डिस्पेंसर, इलेक्ट्रिसिटी फ्रॉम वॉटर, मैग्नेटिक माइक्रोस्कोप, जेनरेटर, चार्जिंग एंड डिसचार्जिंग आफ कैपेसिटर, म्युचुअल इंडक्शन आदि विषयों पर 106 मॉडल तैयार किए गए। वायर बज गेम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्मार्ट डस्टबिन, मैग्नेटिक डोर अलार्म, फायर डिटेक्टर, मैजिक विद केमिस्ट्री सभी मॉडल्स दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। 

प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों ने दैनिक जीवन में विज्ञान का उपयोग एवं महत्व जाना।सभी छात्र -छात्राओं ने अपने स्थैतिक एवं सजीव गतिक मॉडल प्रस्तुत करके सभी दर्शकों को प्रभावित किया। प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित करते हुए प्रशंसा हासिल की। 

विद्यालय निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने तथा विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना तथा मॉडल्स के माध्यम से छात्र रुचिपूर्ण  अधिगम करते हैं तथा व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से उनकी सीखने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। 

इस अवसर पर अंतर्सदनीय प्रतियोगिता साइंटिया माय होम लैब का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के चारों सदनों एंड्रोमिडा, ऑरायन, पिगेसिस तथा फिनिक्स सदन के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता दो वर्गो  कनिष्ठ (कक्षा 6-8) तथा वरिष्ठ(कक्षा 9-12) में आयोजित की गई।  प्रतियोगिता की थीम- (कनिष्ठ वर्ग में) ग्रीन एनर्जी  रिसोर्स (रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्स)/ स्पेस एक्सप्लोरेशन (अंतरिक्ष की खोज) (वरिष्ठ वर्ग में) ट्रांसपोर्ट एण्ड इनोवेशन, पर्यावरणीय सोच थी। 

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि क्रिसमस न सिर्फ धार्मिक मायनों में एक महत्त्वपूर्ण त्योहार है, बल्कि इसका  सांस्कृतिक नज़रिया भी है l उन्होने कहा कि क्रिसमस के दिन एक-दूसरे को उपहार दिए जाते हैं और खुशियाँ बाँटी जाती हैं l उन्होने कहा कि इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए आज कक्षा नर्सरी से कक्षा एक तक के नौनिहालों के लिए  रैड डे और क्रिसमस डे समारोह का भी आयोजन किया गया, इसमें किड ज़ी विद्यालय के निदेशक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की l इस अवसर पर खुशी, प्रेम, मंगल और पराक्रम के प्रतीक लाल रंग के गुब्बारों, घंटियों से व क्रिसमस ट्री को एलईडी लाइट से सजाया गया, जो मुख्य आकर्षण था l 

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि सभी छात्र एवं शिक्षक लाल रंग की पोशाक पहनकर सम्मिलित हुएl बच्चों ने मनभावन नृत्य प्रस्तुत किया, कविता सुनाई और शो एंड टैल गतिविधि के द्वारा लाल रंग के फल, फूल और सब्ज़ियों की गुणवत्ता बताते हुए अपने विचार साझा किए l सभी बच्चों ने क्रिसमस कैरल्स गाए व नेटिविटी प्ले के माध्यम से जीसस क्राइस्ट के जीवन से सभी को परिचित करवाया l बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी 'फन गेम्स'  में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l  

विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी ने छात्रों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं l कार्यक्रम का संचालन पांच वर्षीया छात्रा वैदेही और लवांशी ने किया l कार्यक्रम का समापन कक्षा एक की छात्रा आहाना के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। 

इस अवसर पर अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के निदेशक तथा प्राचार्य ने कक्षा 10और 12 के अभिभावकों के साथ वार्ता की। अभिभावकों ने प्रदर्शनी का आनंद लिया तथा प्रस्तुतियों की सराहना की। प्रदर्शनी की प्रभारी सीसीए कोऑर्डिनेटर अर्पणा सक्सेना तथा नीमा साहनी रहीं। सह प्रभारी पूनम पब्बी, गौरव पाराशर, अल्मास शेख, सोनू पोद्दार, रितु गौतम तथा पुनीत दत्ता रहे। प्रदर्शनी में सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

बता दें कि प्रिल्यूड विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ सदैव अन्य क्रियाकलापों के माध्यम से आज के बदलते परिवेश में समय व संतुलन को बनाए रखने के प्रयास में अग्रसर रहता है। इसी क्रम में विद्यालय प्रांगण में आज विज्ञान प्रदर्शनी, क्रिसमस डे और रेड डे समारोह का आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post