यूनिफॉर्म का कपड़ा पाकर राजकीय विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे खिले

शि.वा.ब्यूरो, चित्तौड़ (राजस्थान) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठिकरिया के अध्यापक संजय कुमार जैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले समस्त छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री निशुल्क  यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत यूनिफॉर्म वितरित की जा रही है उसी क्रम में बच्चों को विद्यालय में  ड्रेस का कपड़ा वितरित किया गया । कक्षा वार अलग अलग नाप में कपड़ा दिया गया । कपड़ा पाकर छोटे छोटे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे । अब बच्चे एक सी यूनिफॉर्म में विद्यालय आएंगे । जिससे उन्हें अलग से पहचाना जा सकेगा कि यह राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राएं है । 

बच्चों ने बताया कि उन्होंने यह वस्त्र सिलने के लिए भी दे दिए हैं ,जो जल्दी ही सिलकर आ जाएंगे । ड्रेस के 2 सेट दिए गए है ,इसके लिए उन्हें 200  रुपये भी दिए जाएंगे जो सीधे उनके खातों ने आएंगे । ।मंगलवार को  बच्चों को बाल गोपाल योजना के तहत दूध का भी वितरण किया गया । जिसे बच्चों ने चाव के साथ पिया ।

       यूनिफॉर्म वितरण के समय प्रधानाध्यापक श्री राजकुमार खटीक  ,समस्त स्टाफ, श्री पृथ्वीराज जी डांगी,smc अध्यक्ष छोगालाल डाँगी, व अभिभावक भी उपस्थित रहे जिनके हाथ से वस्त्र वितरण हुआ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post