शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैेनेजमेन्ट स्टडीज में एमसीए के छात्र-छात्राओ के लिये पायथन विषय पर एक गैस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पायथन सम्बन्धी महत्वपूर्ण सूचनायें देना, पायथन की नई गतिविधियों व कार्यप्रणाली से अवगत कराना और इस वैज्ञानिक युग में कम्प्यूटर से सम्बन्धित तकनीक को बढावा देना था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने एन-वीडिया मल्टीनेशनल टैक्नोलाॅली कम्पनी से आये अतिथि केशव अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया। केशव अग्रवाल ने कम्पनी की कार्य प्रणाली पर गहराई से प्रकाश डाला, उन्होनें पाइथन लंर्निग के विषयों पर विस्तृत रुप से जानकारी प्रदान की। उन्होनें बताया कि पाइथन एक सामान्य कार्यो के लिये उपयुक्त, उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा ;ळमदमतंस च्नतचवेम ंदक भ्पही स्मअमस च्तवहतंउउपदह संदहनंहमद्धए इन्टरैक्टिव, ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड, स्क्रिप्टिंग भाषा है। उन्होनें बताया कि इस भाषा को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि इसमें लिखे गये कोड आसानी से पढ़े और समझे जा सकें और जिसमें सभी एमसीए विभाग के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा सकें। छात्र एवं छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को शान्त करने के लिये प्रश्न भी पुछे।
काॅलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय का उददेश्य समय-समय पर विभिन्न प्रकार के ज्ञान के स्रोतो के आयोजन द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारना है। उन्होनें बताया कि शिक्षकों को स्वयं को निरन्तर अपडेट करना चाहिये और आईटी के क्षेत्र में प्रयोग होने वाले सभी एडवांस सोफ्टवेयर व टैक्नोलोजी को सिखाना चाहिये, ताकि हम आने वाली जनरेशन को बेहतर बना सके। उन्होनें बताया कि यह कार्यशाला काॅलेज के सभी छात्र-छात्राओं के लिये निःशुल्क आयोजित की जा रही है। उन्होनें बताया कि हमारा निरन्तर प्रयास रहेगा कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन निरन्तर अन्तराल पर आयोजित करने का प्रयास करेगें। उन्होने छात्र एवं छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की।
एमसीए प्रवक्ता प्रशान्त तोमर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान थ्ममकइंबाध्ेमेेपवद का आयोजन किया गया। उन्होन अपने इन्डस्ट्री अनुभव भी छात्रों के साथ बाँटे, जिससे आईटी क्षेत्र में होने वाले परिवर्तन व नई टैक्नोलोजी का लाभ छात्र-छात्राओं को दिया जा सके। उन्होनें बताया कि पाइथन लंर्निग का काफी तेजी से इन्डस्ट्रियों में प्रयोग किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि छात्र-छात्रा नियमित रूप से उपस्थित होकर निःशुल्क लाभ उठा सकते है। कार्यक्रम का मंच संचालन अन्नु त्यागी ने किया।
मीडिया प्रभारी डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में एमसीए के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में एमसीए विभाग के शिक्षक पारूल कुमार, जितेन्द्र कुमार, अनुज कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशीष कुमार, महिमा मंगल, संदीप गर्ग, रश्मि कौशिक, अन्जना शर्मा, अनुराग सैनी, रवि भार्गव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।