मताधिकार का प्रयोग करने हेतु वास्तविक दिन का अवकाश घोषित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी ने बताया कि अपर मुख्य सचित वं जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन मे जनपद की खतौली विधान सभा उपनिर्वाचन हेतु मतदान के दिन सोमवार को जनपद में स्थित अविरल वं अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानो तथा उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्यक अधिष्ठानो मे कार्यरत कर्मचारियों को मतदान दिवस पर मताधिकार का प्रयोग करने हेतु वास्तविक दिन का अवकाश रहेगा।

उक्त आदेश के अनुपालन मे जनपद मे स्थित अविरल वं अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानो तथा उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्यक अधिष्ठानों मे कार्यरत कर्मचारियो को मताधिकार का उपयोग करने हेतु मतदान दिवस पर वास्तविक दिन अर्थात 05 दिसम्बर को सवेतन अवकाश रहेगा तथा अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नही लिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post