गौरव सिंघल, स्हारनपुर। खतौली विधान सभा उप चुनाव के पांच दिसंबर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सहारनपुर से 426 पुलिसकर्मी भेजे गए है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने आज बताया कि सहारनपुर से 85 दरोगा, 60 दीवान, 197 पुरूष और 86 महिला कांस्टेबल खतौली के लिए भेजे गए है। उन्होंने इन पुलिसकर्मियों को रवाना करने के दौरान कहा कि वे उपचुनाव के दौरान मुस्तैदी और ईमानदारी से डयूटी देने का काम करे।