श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के इंजीनियरिंग के संकाय में रंगारंग प्रतियोगिता ‘स्पर्धा-2022 आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के इंजीनियरिंग के संकाय में आयोजित रंगारंग प्रतियोगिता ‘स्पर्धा-2022’ रंगारंग क्रार्यक्रम का शानदार स्वागत सकारात्मक सोच और युवा जोश के साथ बड़ी धूम-धाम से किया गया, जिसका शुभारम्भ श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम ग्रुप फ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता और डीन डाॅ0 सुचित्रा त्यागी आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे प्रतिभागियों को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरम्भ विद्यार्थियों द्वारा पारम्परिक रुप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर किया गया। इलैक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0 विभाग के छात्र राहुल और अंशिका पुण्डीर ने सदाबहार गीतों को गाकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजी0 की छात्राओं के ग्रुप डांस ने अपने नृत्य द्वारा अतिथियों का मन मोह लिया। बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

इलैक्ट्राॅनिक्स के छात्रों द्वारा कॉलेज थीम पर ग्रुप ड्रामा कर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एंव विद्यार्थियों को खूब हंसाया। इलैक्ट्रीकल की छात्रा हर्षिता द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया व छात्र मौ0 महारुफ ने हास्य कविता द्वारा सभी का मन मोह लिया। इसी श्रृंखला में मैकेनिकल इंजी0 के छात्र ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रैपिंक का तड़का लगा प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिये। कम्प्यूटर सांइस के प्रथम वर्ष के छात्र लकी द्वारा दी गई नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद क्रार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए काॅमेड़ी ने समा बांध दिया। खुशी और तनिष्का द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।

गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इलैक्ट्राॅनिक्स के छात्र राहुल, द्वितीय स्थान पर अंशिका पुण्डीर एवं तृतीय स्थान पर शैलेश रहे। सोलो नृत्य में कम्प्यूटर सांइस की छात्रा वंशिका प्रथम स्थान, इलैक्ट्राॅनिक्स की छात्रा साक्षी द्वितीय स्थान तथा कम्प्यूटर सांइस की छात्रा गार्गी तृतीय स्थान पर रहीं। युगल नृत्य में प्रथम स्थान कम्प्यूटर सांइस की खुशी व तनिष्का, मानसी और प्रिंसी को और तृतीय स्थान इलैक्ट्राॅनिक्स की दीक्षा और अंजली को प्राप्त हुआ। 
ग्रुप नृत्य में इलैक्ट्राॅनिक्स ने प्रथम स्थान और कम्प्यूटर सांइस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एंकरिंग प्रतियोगिता में आलिम और विशु ने प्रथम स्थान, जिगर और साफिया ने द्वितीय स्थान और वीरसन और साहबाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में कुछ सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गये।


Post a Comment

Previous Post Next Post