गौरव सिंघल, देवबंद। नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य लिपिक विकास चौधरी व सफाई कर्मचारी मनुज ने देवबंद कोतवाली में तहरीर देकर नगर के ही निवासी एक व्यक्ति पर गलत तरीके से कार्य कराने का दबाव बनाने तथा इंकार करने पर अभद्र व्यवहार करने व सरकारी दस्तावेज फेंकने का आरोप लगाया है। स्वास्थ्य लिपिक विकास चौधरी व सफाई कर्मचारी मनुज ने कर्मियों के साथ पालिका परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर अभद्र व्यवहार करने के आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
विकास चौधरी ने बताया कि पालिकाध्यक्ष ने फोन कर उन्हें किसी कार्य के लिए कैंप कार्यालय में बुलाया था। यहां मौजूद रहमान कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति गलत कार्य करने का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर उसने गाली-गलौज शुरु कर दी। आरोप है कि इसके बाद उक्त व्यक्ति पीछे-पीछे उनके कार्यालय पहुंचा और अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी दस्तावेज उठाकर फेंक दिए। बीच-बचाव को आए मनुज के साथ भी उसने गाली-गलौज की तथा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।