गौरव सिंघल, देवबंद। देवबंद कालेज आफ हायर एजुकेशन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को साइबर क्राइम और उससे बचाव के तरीके बताए गए। कालेज में साइबर सिक्योरिटी एवं सोशल मीडिया एडिक्शन विषय पर आयोजित हुए सेमिनार में रुडक़ी इंजीनियरिंग एवं तकनीकी विश्व विद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के प्रोफेसर डा. अनुज सिंह व डा. आर के सैनी ने कहा कि वर्तमान में हमें साइबर क्राइम या साइबर फ्रॉड से सचेत रहने की जरूरत है। किसी भी प्रकार का लिंक आने पर पहले एकदम से उसे क्लिक न करें, बल्कि उसके बारे में पहले अच्छी तरह पड़ताल कर लें। इतना ही नहीं फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूटयूब व ट्विटर का प्रयोग करते हुए भी हमें सावधानी बरतनी चाहिए।
प्राचार्य डा. मोहम्मद आबिद ने कहा कि यदि कोई आपसे महत्वपूर्ण जानकारी, आधार, पैन नंबर या फिर बैंक एकाउंट नंबर मांगता है तो उसे कतई अपनी जानकारी उपलब्ध न कराएं और न ही कोई महत्वपूर्ण जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करें। इस मौके पर शाकिर हसन, सादिया, मोहम्मद जावेद, उमर फारूक व आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।