पूर्व विधायक माविया अली के खिलाफ कुर्की के नोटिस जारी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट मयंक प्रकाश ने देवबंद के पूर्व विधायक माविया अली के खिलाफ कुर्की नोटिस जारी किया है। साथ ही पूर्व विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुए हैं। 7 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। देवबंद के पूर्व विधायक माविया अली के खिलाफ फरवरी 2017 में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था। माविया अली बार-बार वारंट कोर्ट से वारंट जारी होने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। कुछ समय पहले अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे फिर भी वे कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। 12 फरवरी 2017 की रात को देवबंद विधानसभा क्षेत्र के गांव दीवालहेड़ी गांव में जनसभा थी। देवबंद कोतवाली में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने माविया अली के खिलाफ देवबंद कोतवाली में आर्दश आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला अब एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post