माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों एवं प्रधानाचार्य का डाटा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराने के निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षकों एवं परीक्षकों की नियुक्ति हेतु समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों एवं प्रधानाचार्य का डाटा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड करा दे।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अभी हाल ही में 23 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्ष 2023 के लिए संचालित होने वाली हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त किए जाने वाले केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों एवं मूल्यांकन कार्य हेतु परीक्षकों की नियुक्ति करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों वह प्रधानाचार्य का डाटा अपडेट किया जाना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य द्वारा अपलोड कराए जाने वाले डाटा के विषय में विशेष रुप से ध्यान रखा जाएगा कि अध्यापकों की नियुक्ति जिस कक्षा के लिए की गई है, उनके अध्यापन का विषय कोड उस कक्षा विशेष के लिए निर्धारित विषय कोड के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो अध्यापक विद्यालय छोड़ चुके हैं अथवा दिवंगत हो गए हैं, उनके नाम पोर्टल से अनिवार्य रूप से डिलीट कर दिए जायें।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विद्यालय में नवनियुक्त अध्यापकों के डाटा को अवश्य ही अपलोड करा दिया जाए, किसी भी कार्यरत अध्यापक का विवरण अपलोड होने से नए रहे। उन्होंने कहा कि जो अध्यापक या प्रधानाचार्य विभिन्न कारणों से माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा डीबार कर दिए गए हैं उन्हें डीबार की श्रेणी में ही दर्शाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा किसी भी शिक्षक या प्रधानाचार्य का डाटा किसी भी दशा में 2 विद्यालयों में अपलोड नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापकों के साथ उनके स्नातक एवं परास्नातक स्तर के विषयों का स्पष्ट विवरण एवं इनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों को पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कराया जाएगा चाहिए।
बता दें कि विद्यालय द्वारा डाटा अपडेट करने के बाद यह खुद ही जिला विद्यालय निरीक्षक के पोर्टल पर स्थानांतरित हो जाएगा। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा इसका सम्यक परीक्षण किया जाएगा और आवश्यकता होने पर उसमें यथोचित संशोधन करके उसे माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर फॉरवर्ड किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फॉरवर्ड किए गए डाटा के आधार पर ही वर्ष 2023 में संचालित होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, बाहय केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक व मूल्य कार्य हेतु शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्य कांत शुक्ला ने निर्देश दिए हैं कि जिला विद्यालय निरीक्षक संबंधित डाटा का सम्यक परीक्षण करके 20 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से परिषद की वेबसाइट पर फॉरवर्ड कर दें। उन्होंने इस कार्य को सतर्कता वह शुद्धता के साथ संपादित करने के भी निर्देश दिए हैं।
Comments