अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। सरसावा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जा रही कक्षा 11 की एक नाबालिग छात्रा को विशेष समुदाय के युवक ने अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। शाहजहांपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 11 की छात्रा स्कूल जा रही थी, रास्ते में उसका अपहरण का दुष्कर्म किया गया। दोपहर में बदहवास हालत में मिली छात्रा ने परिजनों को बताया कि ग्राम क्षेत्र के ही गांव का एक युवक उसे जबरदस्ती पिकअप गाड़ी में बिठा कर ले गया तथा एक गांव में सुनसान घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो उसे डराया धमकाया तथा दुष्कर्म करने के पश्चात गांव के सुनसान रास्ते पर छोड़कर फरार हो गया। 

जानकारी मिलने पर छात्रा के परिजन सरसावा पहुंचे तथा थाने के प्रभारी निरीक्षक के समक्ष सारा वाकया बयान करते हुए आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म एवं पोक्सो तथा एससी एसटी एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीकृत कर लिया। सीओ नकुड़ अरविंद पुंडीर ने बताया कि आरोपी सरसावा थाना क्षेत्र के ग्राम ढिक्का टबरा निवासी दिलावर पुत्र फरजंदा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post