अंतर महाविद्यालय कबड्डी महिला वर्ग प्रतियोगिता में मेरठ कॉलेज प्रथम

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय कबड्डी, महिला वर्ग प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मैच में प्रतिभाग करने वाली चार टीमें एनसीपी नोएडा, जनता वेदिक कॉलेज बड़ौत, एनएस कॉलेज मेरठ और मेरठ कॉलेज मेरठ रही। अंकों के आधार पर मेरठ कॉलेज मेरठ को प्रथम, एनएस कॉलेज मेरठ की टीम द्वितीय, जनता वेदिक कॉलेज बड़ौत तृतीय व एनसीपीई नोएडा की टीम चतुर्थ स्थान पर रही।

विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक व चयनकर्ता डॉ० डीसी मौर्य, डॉ छाया चौधरी व आयोजन सचिव डॉ० जितेंद्र कुमार बालियान ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम का चयन किया। चयनित टीम सोनीपत में होने वाली अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी, जो 7 से 10 दिसंबर 2022 को आयोजित होगी। 

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० अंजू सिंह ने समस्त का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि खेल को मात्र जीतने और हारने के लिए ही न खेल कर, सुचारू जीवन यापन के लिए खेलना चाहिए। बतौर विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष अमन सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी हरवीर सुमन, आर्य समाज विद्वान व प्रचारक तेजपाल सिंह, राष्ट्रीय  वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी व क्रीड़ा भारती उपाध्यक्ष राजन कुमार महाविद्यालय में उपस्थित रहे। 

संस्था की मीडिया प्रभारी डा. लता कुमार ने बताया कि अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली छात्राओं को ट्रॉफियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि 2 से 5 दिसंबर तक महाविद्यालय में ही चयनित छात्राओं हेतु प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात टीम महिला कबड्डी अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु सोनीपत जाएगी। 

समारोह का संचालन डॉ० पूनम भंडारी व डॉ० भारती शर्मा ने किया। प्रतियोगिता के समापन दिवस में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० भारती दीक्षित, डॉ० सुरेश कुमार जैन, डॉ० लता कुमार, डॉ० मोनिका चौधरी, डॉ० गीता चौधरी, डॉ०अनुजा गर्ग, डॉ० स्वर्णलता कदम, डॉ० एसपी राणा, डॉ० ऊषा साहनी, डॉ० विकास कुमार, डॉ० आवेश कुमार, डॉ० रंजन कुमार, डॉ० अरविंद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

Comments