ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गलत तरीके से राशन डीलर का चयन करने का आरोप लगाया, चुनाव निरस्त करने की मांग

गौरव सिंघल, देवबंद। गांव सुल्तानपुर बास्तम में राशन डीलर के लिए हुए चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गलत तरीके से राशन डीलर का चयन करने का आरोप लगाया है। मामले में बास्तम गांव की महिलाओं ने एसडीएम देवबंद संजीव कुमार को ज्ञापन देकर चुनाव को निरस्त करने की मांग की है।एसडीएम कार्यालय पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने एसडीएम संजीव कुमार को दिए ज्ञापन में बताया है कि गांव सुल्तानपुर बास्तम आज राशन डीलर का चुनाव होना था। जिसमें गांव के दो पक्ष अनीता पत्नी प्रवेश और सपना पत्नी अंकुश राशन अपनी किस्मत आजमा रहे थे। आमसभा में सहमति से ज्यादा संख्या में ग्रामीणों ने अनीता के पक्ष में हाथ खड़े किए। आरोप है कि इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान ने नियमों की अनदेखी कर गलत तरीके से सपना को राशन डीलर घोषित कर दिया। 
ग्रामीणों का आरोप था कि विरोध करने पर उन्हें धमकियां तक दी गई। ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर सपना का चयन निरस्त करने की मांग की है। एसडीएम देवबंद संजीव कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं, ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने ग्रामीणों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि नियमों का पालन करते हुए ही राशन डीलर का चुनाव किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post