किसान यूनियन ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

गौरव सिंघल, देवबंद। बेसहारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए प्रबंध करने और गन्ना भाव 450 रुपये कुंतल घोषित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम संजीव कुमार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। 

ज्ञापन में कहा गया कि चीनी मिलों का पेराई सत्र आरंभ हुए काफी समय गुजर गया है, लेकिन सरकार ने अभी तक न तो गन्ना मूल्य घोषित किया न ही गत वर्ष के बकाया का भुगतान चीनी मिलों से कराया है। सरकार को शीघ्र गन्ना भाव 450 रुपये कुंतल घोषित करना चाहिए। ज्ञापन में यह भी कहा कि बेसहारा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इसलिए शासन प्रशासन को इन पर अंकुश लगाना चाहिए। ज्ञापन में डीएपी उर्वरक की कालाबाजारी रोकने, बारिश से बर्बाद हुई फसलों का पीडि़त किसानों को मुआवजा दिए जाने, किसानों को विद्युत विभाग के उत्पीडऩ से निजात दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रवक्ता सतीश चौधरी बेनिवाल, अध्यक्ष चौ. सवित मलिक,मोहम्मद अरशद, शहजाद व शौकीन आदि शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post