गौरव सिंघल, सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कैलाशपुर बिजली घर पर एसडीओ सुरेंद्र भंडारी व जेई अश्वनी चौबे द्वारा क्षेत्र के किसानों,मजदूरों व आम उपभोक्ताओं को खुलेआम लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाइट के कनेक्शन में भी एसडीओ व जेई को रिश्वत चाहिए। उन्होंने कहा कि मंगल सेन कॉलोनी में बिजली लगाने के नाम पर एसडीओ व जेई ने रूपए वसूले है। क्षेत्र के किसानों का वैध कनेक्शन होने के बावजूद भी उनकी चेकिंग रिपोर्ट भरकर अवैध रूप से हजारों रुपए जुर्माना वसूल रहे हैं और किसानों से रिश्वत खुलेआम वसूली जा रही है, जिसे भारतीय किसान यूनियन वर्मा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
धरना स्थल पर किसानों, मजदूरों व आम लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बिजली विभाग ने गलत मीटर लगाकर आम जनता से 2 से 3 गुना तक अधिक बिल वसूले जा रहे हैं। जिसे भारतीय किसान यूनियन वर्मा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी निरंकुश हो गए हैं इन्हें भारतीय किसान यूनियन वर्मा सुधारने का काम करेगी। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि बिजली विभाग में एसडीओ सुरेंद्र भंडारी व जेई अश्वनी चौबे जैसे भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारी, बिजली विभाग व सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। भगत सिंह वर्मा ने बिजली विभाग, जिला प्रशासन व सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर एसडीओ सुरेंद्र भंडारी व जेई अश्वनी चौबे को निलंबित करके इनसे किसानों की मोटी रिश्वत वापस नहीं कराई गई तो एक सप्ताह के बाद कैलाशपुर बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
धरना-प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अशोक मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फिरोज खान, राष्ट्रीय महासचिव रविंदर चौधरी गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष राव रजा खां, धरना आयोजक व प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक, जिला संगठन मंत्री चौधरी सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, प्रदेश सचिव संदीप कुमार एडवोकेट, जिला मंत्री महबूब हसन, जिला मंत्री मोहम्मद मुकर्रम, संजय याद, कंवर पाल यादव, सुमित चौधरी, प्रवीण चौधरी आदि ने संबोधित किया। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश सचिव चौधरी ऋषिपाल गुर्जर प्रधान ने की और संचालन प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक ने किया। धरना-प्रदर्शन में आजाद सिंह पप्पू, अक्षय कुमार, सुरेंद्र प्रधान, जिला उपाध्यक्ष मांगेराम यादव, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद शाहनवाज, कारी नसीम, हाजी वली मोहम्मद, मोहम्मद फरमान, आसमा परवीन, गीता रानी, शमीम बानो, मेहनाज, मोहम्मद मुनव्वर, सत्तार अहमद, चौधरी मकसूद अहमद, भाकियू नेता योगेंद्र सिंह, कालू सिंह, नीरज सैनी, राजवीर सैनी, सुभाष त्यागी, तस्लीम अहमद, रविंद्र प्रधान, हरपाल सिंह, अमित कुमार, रविंद्र गिल, मोहम्मद वसीम, गयूर अली, सद्दाम, अजीत कुमार, मोहम्मद मंसूर, गौरव शर्मा, मोहम्मद मेहताब आदि शामिल रहे।