गोपाष्टमी पर गौ सेवा और गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। गोपाष्टमी पर गौ सेवा और गौ पूजन के कार्यक्रम नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सम्पन्न हुए। पचैंडा रोड गांधी कालोनी स्थित श्री कृष्ण गौशाला सभा पर आयोजित मुख्य समारोह में जेल अधीक्षक सीताराम ने कहा कि आप विकास करे, लेकिन अपनी संस्कृति को बचाये। उन्होंने लोगों को तनावमुक्त रहने की सीख देते हुए अपील की कि वे अपने सामने कहीं भी गौवंश को लावारिस न छोडे और गौ सेवा के लिए लोगों को जागरूक करे। 

पूर्व विधायक अशोक कंसल ने भूटान का उदाहरण देते हुए कहा कि गौ सेवा के कारण ही आज वह राष्ट्र तरक्की की ओर है। इससे पूर्व प्रातः यज्ञ हवन के उपरांत गौ पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ। गौशाला के ट्रेजरार मित्तर सैन ने गौशाला के विस्तरीकरणव प्रगति से सभी को अवगत कराया। प्रोफेसर संजय सचदेवा ने कहा कि लोग भौतिकवाद के पीछे न भागे अपितु गौ सेवा के लिए कुछ समय अवश्य निकाले। गजेंद्र राणा सीमेंट वालो ने कहा कि यह मानव चैला बड़ी कठिनाई से मिला है। गौ सेवा करके इस जीवन को सफल करे। 

गौशाला के प्रबंधक राजा भैया ने कहा कि गौशाला की प्रगति सभी के सहयोग से निरंतर प्रगति की ओर है। उन्होंने आम जनमानस से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सागर अरोरा व हरीश सचदेवा ने दानदाताओं से सहयोग प्राप्त किया। समारोह में अशोक डोडा, सभासद पे्रमी छाबडा, राकेश मित्तल, राकेश ढींगरा, पे्रमप्रकाश अरोरा, विजय कुमार, राजकुमार रहेजा, श्रीमती गीता अग्रवाल, विष्णु शरण अग्रवाल, मुकुल आदि मौजूद रहे।

Comments