एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

शि.वा.ब्यूरो, मन्सूरपुर। एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन बडे उत्साहपूर्वक किया गया। जिला प्रोबेशन आधिकारी एवं परियोजना अधिकारी सतीश चन्द गौतम, जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, रीटा दहिया, प्रबन्धक सन्दीप कुमार व प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय के द्वारा संयुक्त रूप से मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

आज हुई कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में पटेल हाउस ने सुभाष हाउस को हराया। जूनियर बालक वर्ग में पटेल हाउस ने भगत हाउस को हराया। ंिक्रकेट में प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में सुभाष हाउस ने पटेल हाउस को एवं सीनियर बालिका वर्ग में टीम ‘ए’ ने टीम ‘बी’ को हराया। जूनियर बालक वर्ग में भी टीम ‘ए’ ने टीम ‘बी’ को हराया। रस्सीकशी प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में सुभाष हाउस ने प्रथम और आजाद हाउस ने द्वितीय  एवं जूनियर बालिका वर्ग में आजाद ने प्रथम और सुभाष हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में पटेल हाउस ने प्रथम और आजाद हाउस ने द्वितीय एवं जूनियर वर्ग में आजाद हाउस ने प्रथम और सुभाष हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
प्रतियोगिता के चौथे दिन सीनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर फर्राटा में र्कीति ने प्रथम,तुलसी ने द्वितीय और ईशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं इसी वर्ग की 100 मीटर हर्डल रेस में आकांक्षा ने प्रथम,तुलसी ने द्वितीय और साक्षी सैनी एवं प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर फर्राटा में ईशिका ने प्रथम,प्राची ने द्वितीय और वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं इसी वर्ग की 100 मीटर हर्डल रेस में ईशिका ने प्रथम,राखी ने द्वितीय और गौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब-जूनियर वर्ग में 100 मीटर फर्राटा में ऐनी राठी, पलक ने प्रथम,माही, अंशिका ने द्वितीय और लक्षिका,अलीना चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी वर्ग की 100 मीटर हर्डल रेस में लक्षिका,पलक,गुनगुन और एनी राठी ने प्रथम,रिया सैनी,रोहिणी,अलीना चौधरी और वंशी मलिक ने द्वितीय एवं माही राठी,इंशा खातून,गुंजन चौधरी और आराध्या चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राईमरी बालिका वर्ग में रेस में अवनी राठी,अदिति गुप्ता एवं आस्था ने प्रथम, रिया,आफरीन, छवि एवं अवनि ने द्वितीय, मानवी,शिवांशी,जयश्री,अवनि शर्मा एवं जिया मलिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राईमरी बालक वर्ग में रेस में हनी सिंह,अभी,विराट,युग,अरमान एवं अंश ने प्रथम,अक्षित,सानिब, अंशुल,शौर्य,अनस और आयुष ने द्वितीय एवं पार्थ,देव,विराट राठी,उज्जवल और अनमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
डिस्क थ्रो में सीनियर बालक वर्ग में अर्जुन ने प्रथम,सुमित ने द्वितीय और सार्थक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में संयम ने प्रथम,सुमित ने द्वितीय और अयान अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में तालिब चौधरी ने प्रथम,तुषार ने द्वितीय और प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उॅची कूद में निखिल ने प्रथम, प्रेरित ने द्वितीय और तुषार व लविश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट सीनियर बालिका वर्ग में काजल कबूनिया, दिव्यांशी आकांक्षा एवं रिया ने प्रथम,राशी,ईशा,अनमोल,कशिश एवं सलोनी ने द्वितीय,मन्तशा,शगुन,समरीन एवं प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उॅची कूद बालिका वर्ग में कशिश ने प्रथम,आरती ने द्वितीय, कशिश और बुलबुल धनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में कीर्ति ने प्रथम,ईशा ने द्वितीय और राशि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग शॉटपुट में सृष्टि चौधरी ने प्रथम,खुशी ने द्वितीय और माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उॅची कूद में ईशिका ने प्रथम,वंशिका चौधरी ने द्वितीय आयूषि एवं प्रभजोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में बॉचल मलिक ने प्रथम,ईशिका ने द्वितीय एवं प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग उॅची कूद में अयान ने प्रथम,रक्षित ने द्वितीय और युवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेक रेस में मोहित ने प्रथम,राहुल ने द्वितीय और उमंग बालियान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओ को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  
जिला प्रोबेशन आधिकारी एवं परियोजना अधिकारी सतीश चन्द गौतम ने बच्चों को विभिन्न महापुरूषों के उदाहरण देकर प्रेरित किया गया और इन्होने विद्यालय प्रबन्धन को स्वच्छ परिसर एवं संस्कारित वातावरण के लिए बधाई दी। जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार के द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं खेल में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई।  जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा छात्र-छात्राऐं शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र् विभिन्न क्षेत्रों आगे बढने के लिए प्रेरित किया। सरकार द्वारा बाल कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। प्रवेन्द्र दहिया ने सभी प्रतिभागियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेनू चौधरी, कुलदीप,नाजरीन,ज्योति पाल,अंजू दीक्षित,आदित्य बालियान,अनुज,वैशाली राठी,इन्दू बालियान,पल्लवी,अंकिता बत्रा, एवं सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं का विशेष का सहयोग रहा। रेफरी के रूप में कपिल कुमार,रमेशचन्द,राजीव,सुरेश,गरिमा चौधरी, अंकित खेरवाल,रवि, वैशाली बालियान एवं राहुल देव रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post