शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि निदेशक प्रशिक्षण एंव सेवायोजन उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 30 नवम्बर दिन बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कैम्पस में प्रातः 10ः30 बजे से 03ः30 बजे तक अप्रैन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि मेले में जनपद के प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। उन्होंने बताया कि अप्रैन्टिसशिप मेले में व्यवसाय फिटर, इलैक्ट्रिशियन, मशीनिष्ट, टर्नर, इन्स्टूमेन्ट मैकेनिक, मैकेनिक आरएसी, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वैल्डर एंव वायरमैन के अतिरिक्त अन्य व्यवसायों के अभ्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने बताया कि अप्रैन्टिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिये अभ्यार्थी को अप्रैन्टिसशिप पंजीकरण, हाई स्कूल अंकतालिका, सनंद, आईटीआई अंकतालिका, सनंद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास एंव जाति प्रमाण पत्र, सभी प्रपत्रो की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि जानकारी के लिये अभ्यार्थी, कार्यालय नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सम्पर्क करें।