शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने समस्त प्रधानाचार्य को सूचित किया है कि पूर्व घोषित गुरु तेग़ बहादुर शहीदी दिवस 24 नवम्बर के स्थान पर 28 नवम्बर को अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि कृपया अपने समस्त शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को तत्काल बदली हुई व्यवस्था की जानकारी उनके व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से देते हुए समस्त विद्यालयों को यथावत खोला जायेगा तथा सर्वसम्बंधित की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना या लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित के विरुद्ध प्रभावी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।