प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अभिक्षेत्र नामक एक अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता 27 नवम्बर को

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यापकों में से एक अभिषेक मिश्रा की स्मृति में अभिक्षेत्र नामक एक अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में विद्यालय परिसर में किया जा रहा है। 

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश धामी ने बताया कि कार्यक्रम में स्वरांजलि (गायन) तथा नाद (वादन)’ नामक दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण का आयोजन 26 नवंबर को हो चुका है। उन्होंने बताया कि शहर के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिनमें से चयनित श्रेष्ठ 10-10 प्रतिभागी 27 नवंबर 2022 को द्वितीय चरण में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे।  

उन्होंने बताया कि आकांक्षा महिला परामर्शदात्री समिति की अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम मेें मौजूद रहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post