गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक 19 नवम्बर को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभागार में होगी। कर्नल (अवकाश प्राप्त) विवेक मिश्रा ने जानकारी देते हुए संबंधित सभी का आह्वान किया है कि वे 19 नवम्बर 2022 को प्रातः 11ः00 बजे आयोजित होने वाली जिला सैनिक बंधु की बैठक में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।