गौरव सिंघल, सहारनपुर। प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जनपद के इण्टर कालेज, डिग्री, तकनीकी, व्यवसायिक, अन्य शैक्षिक संस्थानों में वर्ष 2022-2023 हेतु संचालित पिछडी जाति दशमोत्तर कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षायें छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जारी समय सारणी के अनुसार छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07 नवम्बर 2022 समाप्त हो चुकी है। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि आनलाइन पोर्टल पर छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्तर से छात्रों द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन को 10 नवम्बर तक फाइनल सबमिट कर प्रिंट शिक्षण संस्था में जमा करना तथा विद्यालय द्वारा मूल अभिलेखों से मिलान करते हुये आवेदन जांचोपरान्त 15 नवम्बर तक अपने स्तर से आनलाइन अग्रसारित करना सुनिश्चित किया जाए।
पिछडी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संस्थाओं द्वारा जांचोपरान्त आवेदन अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर
byHavlesh Kumar Patel
-
0