कबड्डी (बालक) के लिए जिला स्तरीय चयन 14 नवम्बर को स्पोर्टस स्टेडियम में

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप क्रीडा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि  खेल निदेशालय एवं उ0प्र0 कबड्डी संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता से पूर्व जिला खेल कार्यालय द्वारा कबड्डी (बालक) के लिए जिला स्तरीय चयन 14 नवम्बर को स्पोर्टस स्टेडियम में तथा प्रदेश स्तरीय चयन 26 से 28 नवम्बर तक जौनपुर में कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी निर्धारित किट में ही प्रतिभाग करेंगे तथा प्रतिभाग  करने  वाले  खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01.01.2007 के बाद की होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का वजन 55 कि0ग्रा0 या उससे कम होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को जन्मतिथि प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड की फोटो काॅपी साथ लाना अनिवार्य है।

Comments