प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में रात्रि शिविर आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में रात्रि शिविर (ओवर नाइट कैंप ) के तहत आज शिविर 2 अक्टूबर प्रातः 10ः30 बजे कक्षा नर्सरी (3.5 वर्ष के आयु के बच्चे ) से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 600 विद्यार्थी अपने अभिभावकों के बिना विद्यालय परिसर में रहे। शिविर में छात्रों के साथ ही विद्यालय के प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, विद्यालय के डॉक्टर व नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विद्यालय परिसर में रहे। सभी की सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय का सुरक्षा तंत्र भी उपस्थित रहा। 


शिविर का प्रारम्भ तरण-ताल से जुडी वार्षिक तैराकी प्रतियोगिताओं (पूल बैश) के साथ हुआ। प्रतियोगिताएँ दो वर्गों में आयोजित हुई, कनिष्ठ व वरिष्ठ। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा नर्सरी से पाँच तथा वरिष्ठ में कक्षा छः से दस तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही उमंग व जोश के साथ तैराकी का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल-पिक अप द बॉल, कार्डस, रिंग्स इत्यादि व तैराकी प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्राचार्य जगदीश सिंह धामी व प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा ने पुरस्कृत किया। 
इसके साथ ही समाज में विलुप्त प्राय हो गए अनेक पारंपरिक व लोक खेलों जैसे लंगड़ी टाँग, कोड़ा जमार खाई, रूमाल झपट्टा, गिट्टी फोड़, सेकम ताड़ी आदि खेलों को खेलते हुए विशेष रूप से कक्षा छः से दस तक के विद्यार्थियों ने लुत्फ उठाया। विद्यार्थियों के खेलों के साथ-साथ इन खेलों में शिक्षकों ने भी रस्सा-कस्सी जैसे खेल का आनंद लिया। रात्रि शिविर का मुख्य आकर्षण कठपुतली का तमाशा ( पपेट शो ) रहा। इस तमाशे के प्रदर्शन का उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज से लगभग विलुप्त हो चुकी लोक कला व संस्कृति से जोड़े रखना था।  
शिविर के मुख्य कार्यक्रम का प्रारंभ रात्रि में छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ जिसमें छात्रों व शिक्षकों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। शिक्षकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण व नैतिक मूल्यों पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। शिक्षकों व छात्रों द्वारा समूह गान, कव्वाली व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। सभी की प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया। मनोरंजन से भरपूर इस शाम के रंगारंग कार्यक्रम के बाद सभी ने एक साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। 
कक्षा आठ से दस के विद्यार्थियों ने रात्रि शिविर के दौरान अमर उजाला व दैनिक जागरण समाचार-पत्र प्रेस का भ्रमण किया। उन्होंने वहाँ जाकर समाचार-पत्र की मुद्रण तकनीक तथा प्रणाली विस्तार पूर्वक समझी। उन्होंने समाचार प्रकाशित होने के संबंध में अपने मन में उठ रहे प्रश्नों का समाचार पत्र के कर्मचारियों के माध्यम से समाधान पाया। इस प्रकार प्रेस संबधी व्यावहारिक ज्ञान को आत्मसात करते हुए छात्र लाभान्वित हुए। इसके पश्चात् रात्रि विश्राम से पूर्व सभी बच्चों ने बोर्नविटा दूध पिया एवं सोने के लिए प्रस्थान किया। इस प्रकार शिविर का प्रथम दिन सभी बच्चों ने हर्ष उल्लास के साथ व्यतीत किया।
बता दें कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल सदैव ही अग्रणी रहता है। इसी श्रृखंला में दिनांक 1 अक्टूबर, 2022 को विद्यालय में रात्रि शिविर (ओवर नाइट कैंप ) का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर आत्म निर्भरता, आत्मविश्वास, परस्पर सहयोग, प्रेम तथा भाईचारे की भावना का विकास करके उनके व्यक्तित्व को निखारना है। 
Comments