रामलीला में लक्ष्मण को लगी शक्ति, शोक में डूबे राम

गौरव सिंघल, सहारनपुर। शहर के लेबर कॉलोनी वेलफेयर सेंटर में मानवीय कल्याण समिति के तत्वावधान में चल रही ऐतिहासिक रामलीला में देर रात लक्ष्मण शक्ति लीला का सुंदर मंचन किया गया। हजारों दर्शकों ने लीला का आनंद लिया। रामलीला में दूरदराज क्षेत्र से दर्शक आए थे। निशाचरों के लगातार मारे जाने पर लंकाधिपति रावण चिंतित हो जाते हैं और वह अपने पुत्र मेघनाद को रणभूमि में जाने के लिए आदेश देते हैं। पिता की आज्ञा पाकर मेघनाद रणभूमि में पहुंचता है जहां शेषनाग के अवतार लक्ष्मण जी से उसका भयंकर युद्ध होता है। युद्ध का परिणाम निकलता ना देख मेघनाद लक्ष्मण जी पर ब्रह्मा जी द्वारा दी गई शक्ति का आह्वान करता है और उससे लक्ष्मण जी पर प्रहार करता है। अचूक मारक शक्ति से लक्ष्मण जी घायल हो जाते हैं और मूर्छित होकर भूमि पर गिर जाते हैं। 

लक्ष्मण जी को मृत समझकर उनके शरीर को मेघनाद लंका ले जाना चाहता है, किंतु तमाम कोशिशों के बावजूद मूर्छित पड़े लक्ष्मण जी को हिला भी नहीं पाता है। हनुमान जी के आते ही मेघनाद रणभूमि से चला जाता है और लक्ष्मण की मृत्यु का समाचार रावण को सुनाता है। यह समाचार सुनकर लंका के लोग खुशियां मनाते हैं। इधर, लक्ष्मण के मूर्छित होने की सूचना मिलते ही श्री राम दल में शोक छा जाता है, परंतु पवन पुत्र हनुमान लंका से विभीषण की सलाह के बाद सुषेन वैद्य को ले आते हैं जो लक्ष्मण जी के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी लाने की सलाह देते हैं। सलाह के मुताबिक हनुमान संजीवनी बूटी लेने चल देते हैं। मार्ग में हनुमान जी को रावण के आदेश के बाद रोकने के लिए पहुंचे कालनेमि ने भ्रम में डालने की कोशिश की लेकिन एक शापित मगरमच्छ उद्धार होने के बाद सारी सच्चाई हनुमान जी को बता देते हैं। हनुमान जी कालनेमि का वध कर संजीवनी बूटी लेकर वापस आते हैं और लक्ष्मण जी के प्राण बचा लेते हैं। श्री राम दल में खुशी की लहर दौड़ जाती है। 

श्री राम के रूप में निर्देशक संजीव आर्यन, लक्ष्मण के रूप में मोहित, मेघनाद के रूप में राहुल काला, हनुमान जी के रूप में उमेश कुमार प्रजापति व कालनेमि के रूप में विनोद ने सुंदर अभिनय कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। लीला के दौरान मानवीय कल्याण समिति के प्रधान राजकुमार त्यागी, ठाकुर रामाशंकर सिंह, महामंत्री संदीप धीमान, राजेंद्र गुप्ता, प्रदीप कपिल, घनश्याम पंत, लक्ष्मी नारायण वर्मा, सौरभ शर्मा, संतोष शाह निरहुआ, अरुण त्यागी, विजय गुप्ता, सतीश चौधरी, विनोद कुमार, हरिओम शर्मा, रमेश समेत कमेटी के सभी सदस्य व हज़ारों दर्शक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post