लूट के सामान समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना रामपुर मनिहारान पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने लूट के सामान सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट के मामले का खुलासा कर दिया। एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष आज उक्त लूटकांड का खुलासा किया गया। बता दें,कि 17 अगस्त 2022 को कुछ लुटेरों ने बन्धन बैंक के कर्मचारी से ग्राम हरडेकी के जंगल में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ. विपिन टाड़ा ने थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विनय कुमार को इस लूटकांड के खुलासे के कड़े निर्देश दिए थे। 

थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विनय कुमार अपनी पुलिस एवं क्राईम ब्रांच टीम के सहयोग से बदमाशों की तलाश में लगातार दबिशे दे रहे थे। थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विनय कुमार को आज सुबह सूचना मिली थी कि हरडेकी के जंगल में लूट की घटना को अजांम देने वाले बदमाश जंगल ग्राम अमवाला में छुपे हैं,थाना प्रभारी विनय कुमार तुरंत अपनी पुलिस टीम के साथ अमवाला के जंगल में पहुंचे। जहां पर पहले से ही बाइक पर खड़े बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाइक दौड़ा दी, लेकिन पुलिस टीम ने इस गैंग को चारों ओर से घेराबंदी करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पकड़े गये बदमाशों में  रोबिन पुत्र राजकुमार निवासी गांव टपरी-थाना बड़गांव, संदीप उर्फ कल्लू पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम हलगोवा एवं सचिन पुत्र जंगशेर निवासी ग्राम मिर्जापुर-थाना बड़गांव शामिल है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक, 5500 रूपये नकद, एक मोबाइल फोन एवं टैबलेट बरामद किया है। इनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विनय कुमार के अलावा एसएसआई कपिल देव, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, क्राईम ब्रांच से संजीव कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार एवं प्रवीण शामिल रहे।

Comments