शि.वा.ब्यूरो, आगरा। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से अप्सा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 से 21 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित पखवाड़े का शुभारंभ 8 अक्टूबर, 2022 को प्रातः 9:30 बजे ऑल सेंट्स स्कूल में होगा। इस आयोजन में अप्सा से संबद्ध 47 विद्यालयों के 900 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं ।
असोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम अतिथि की मुख्य अतिथि डॉ. नमिता त्यागी (असिस्टेंट प्रोफेसर, डीईआई) होंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अप्सा के सभी पदाधिकारी और प्रबंधक उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि अप्सा द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद पखवाड़े का आयोजन किया जाता है।