रामलीला में श्रीराम वनवास का सुंदर मंचन किया, जयकारों से पांडाल गूंजा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मानवीय कल्याण समिति के तत्वाधान में लेबर कॉलोनी वेलफेयर सेंटर में आयोजित रामलीला महोत्सव के अंतर्गत राम वनवास लीला का मंचन हुआ। प्रसिद्ध वनवास लीला को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरा ग्राउंड लोगों की भीड़ से भर गया। जैसे ही श्रीराम को वनवास हुआ, अयोध्या नगरी में सूनापन छा गया। संजू आर्यन के निर्देशन में साथी कलाकारों ने राम वनवास का सुंदर मंचन किया। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जयकारों से पांडाल गूंज उठा। कैकई के किरदार में गीता ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं राजा दशरथ का रोल निभा रहे हैं वीरेंद्र रावत ने भावुक सीन किया। जिसके बाद उपस्थित लोगों की आंखें नम नजर आई। कैकई ने राजा दशरथ को अपने दो वरदान याद करने के लिए कहा। मंथरा की चाल पर फंसी कैकई ने अपने पुत्र भरत के लिए राज और भगवान राम को 14 बरस का वनवास मांगा। जिसके बाद राजा दशरथ शोक में डूब गए। जबकि राम का किरदार निभा रहे संजू आर्यन ने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए वनवास को उचित ठहराया। प्रभु श्री राम जैसे ही जाने को हुए तो लक्ष्मण और सीता जी भी उनके साथ चल दिए। तीनों के वनवास जाने की सूचना मिलते ही अयोध्या नगरी में शोक छा गया। लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले मोहित और सीता के किरदार में प्रज्ञा रावत ने जमकर लोगों की वाहवाही लूटी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल कृष्ण कालड़ा उर्फ पाली कालड़ा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, उप श्रम आयुक्त अनुपमा गौतम ने फीता काटकर किया। मानवीय कल्याण समिति के प्रधान राजकुमार त्यागी ने सभी अतिथियों का पटका और मोमेंटो देकर स्वागत किया। मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण कालड़ा ने कहा कि हिंदू संस्कृति को जिंदा रखने में इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण योगदान निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसी क्षेत्र का रहने वाला हूं और निश्चित रूप से मानवीय कल्याण समिति भव्य तरीके से रामलीला का आयोजन करती है। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई दी और प्रभु श्रीराम से कामना की कि अपना आशीर्वाद दें, ताकि जल्द से जल्द प्रभु को उनके मंदिर में स्थापित किया जा सके। 

उप श्रमायुक्त अनूपमा गौतम ने कार्यक्रम में शामिल होने के अवसर पर सबको बधाई देते हुए कहा कि कलाकारों की भूमिका और उपस्थित दर्शकों का प्यार देखने योग्य है। उन्होंने सभी को अपनी सभ्यता और संस्कृति पर गर्व करने का आह्वान किया। इस दौरान कमेटी के प्रधान राजकुमार त्यागी, ठाकुर रामाशंकर सिंह, महामंत्री संदीप धीमान, राजेंद्र गुप्ता गर्ग, घनश्याम पंत, लक्ष्मी नारायण वर्मा, महिला अधिकार मंच की पुनीता गौतम, जुबली पार्क रामलीला के उप प्रधान राजकुमार नरूला, संदीप रावत, मांगेराम, अरुण त्यागी, हरिओम शर्मा, उमेश त्यागी, प्रमोद कपिल, विजय गुप्ता, सतीश चौधरी, संतोष का निरहुआ, उमेश प्रजापति समेत हजारों की भीड़ में दर्शक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post