शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में आज स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर की जयंती को संगीत विभाग के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह द्वारा मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण करके किया गया। इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय की हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ नीता सक्सेना ने लता मंगेशकर जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागी छात्राओं ने लता मंगेशकर जी द्वारा गाए हुए गीत प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अमर ज्योति तथा डॉ. शालिनी सिंह रही। श्रुति अग्रवाल प्रथम, प्रगति शर्मा द्वितीय तथा शिल्पी तथा अंजली संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने छात्राओं की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संगीत विभाग की प्रभारी डॉ. राधा रानी तथा डॉ. शालिनी वर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. भारती दीक्षित, डॉ. स्वर्ण लता कदम, डॉ. पारुल मलिक, भावना सिंह, डॉ. आशीष पाठक, डॉ. सुधा रानी सिंह, डॉ. मोनिका चौधरी आदि उपस्थित रहे।