गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की कोतवाली मिर्जापुर पुलिस ने दर्ज एक मामले में खनन माफिया व पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी से करीब पांच करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन और सैटरिंग का सामान जब्त कर लिया है। तीन दिन से पुलिस सामान को चिह्नित कर रही थी।
एसपी देहात सूरज कुमार रॉय ने बताया कि चार दिन पहले यमुनानगर निवासी ठेकेदार करमजीत की ओर से मिर्जापुर थाने पर पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल, उसके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली, बेटे वाजिद, अलीशान, जावेद, एवं अफजाल सहित 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी मारपीट एवं लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
करमजीत ने आरोप लगाया था कि करीब सात साल पहले उसके द्वारा ग्लोकल यूनिवर्सिटी में निर्माण के समय कंस्ट्रक्शन और सैटरिंग का सामान किराए पर दिया था। उन्होंने कहा कि जब वह किराया मांगने यूनिवर्सिटी गया तो हाजी इकबाल एवं इसके भाई, पुत्रों द्वारा मारपीट की गई और जो उसकी जेब के रुपये भी छीन लिए थे। एसपी देहात सूरज कुमार राय ने बताया कि तीन दिन से पुलिस इस मामले में सामान को चिह्नित कर रही थी। आज मिर्जापुर पुलिस ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी पहुंचकर करीब पांच करोड़ रुपये मूल्य के सामान की ग्लोकल यूनिवर्सिटी से जब्त किया है। इसे अपने कब्जे में लेकर पुलिस कोतवाली लौट आई।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि खनन माफिया हाजी इकबाल आदि के खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी से करीब पांच करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है। उन्होंने कहा कि जब्त सामान कोशपुलिस की सपुर्दगी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद सामान के संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।