हत्यारोपी अवैध असहले के साथ गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। बीती 2 सितम्बर को सोवित को शराब पिलाकर उसकी हत्या करने वाले हत्यारोपी सचिन को आज थाना गागलहेडी पुलिस ने आलाकत्ल पत्थर के साथ गिरफ्तार करलिया है। आरोपी सचिन से मृतक की बाइक, देशी तमंचा,कारतूस भी बरामद हुआ है। 

उक्त हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि  ग्राम जटपुरा-थाना फतेहपुर निवासी सचिन पुत्र राजकुमार 2 सितम्बर की रात्रि अपने एक साथी मृतक सोवित पुत्र ऋषिपल के साथ बैठकर शराब पी रहा था, इसी दौरान मृतक सोवित सचिन से बोला कि तेरी भाभी के साथ मेरे नाजायज संबंध है, इस दौरान सोवित ने सचिन को वह आडियो भी सुनाई जो बात उसने उसकी भाभी से की थी,जिससे सचिन को काफी गुस्सा आया और सचिन ने एक गहरे षड्यंत्र के तहत सोवित को उसकी मोटर साइकिल पर ही बैठाकर देहरादून- अम्बाला हाईवे कोलकी कट से पहले ले गया,जहां पर नशे में धुत सचिन ने सोवित के सर पर पत्थर से कई वार कर उसकी हत्या कर दी तथा उसके शव को हाईवे के नीचे बनी गोल पुलिया में छुपा दिया और मौके से सोवित की बाईक,बैग लेकर फरार हो गया। मृतक सोवियत की बाइक और बैग को सचिन द्वारा ग्राम हरियाबांस के ईख के खेतों में छुपा दिया था और वह वहां से भाग गया था। 

एसटी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना गागलहेडी प्रभारी सुनील नेगी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम के  वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल तेवतिया और सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार सैनी द्वारा अपनी पुलिस टीम के सहयोग से इस हत्यारे सचिन को एक देशी तमंचे कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा इसकी निशानदेही पर मृतक सोवित की बाईक, बैग एवं आलाकत्ल पत्थर भी बरामद कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post