पूजा गर्ग कोषाध्यक्ष व चंदनबाला जैन संयोजक मनोनीत

गौरव सिंघल, देवबंद। भारत विकास परिषद (महिला शाखा) मां बाला सुंदरी शाखा की प्रथम बैठक जैन अतिथि भवन मोहल्ला कानूगोयान में आयोजित की गई। बैठक में शाखा अध्यक्षा सुमन सिंघल व सचिव तनुजा कपूर ने बताया कि सर्वसम्मति से पूजा गर्ग को कोषाध्यक्ष व महिला संयोजिका चंदनबाला जैन को चुना गया है। बैठक में शाखा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें सर्वप्रथम नवरात्रों में मां बाला सुंदरी पर ज्योत प्रज्वलन व डांडिया का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में संकल्प लिया गया की शाखा के माध्यम से अधिक से अधिक सेवा कार्य किए जाएंगे। बैठक का शुभारंभ वंदे मातरम गायन के साथ व समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। बैठक में डिंपल गोयल, डॉ0 कांता त्यागी, आभा सिंघल, पारुल, पिंकी, संगीता, मानसी, मीनू गर्ग, कविता गोयल, अनु अग्रवाल, मीनाक्षी गोयल, शेफाली अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पूनम सिंघल अनु अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post