गौरव सिंघल, सहारनपुर। पिलखनी रेलवे स्टेशन से चिलकाना, बेहट समेत छह रेलवे स्टेशन और 40 किलोमीटर के नई रेलवे लाइन शाकुम्बरी तक बिछाई जाएगी। इसकी डीपीआर तैयार हो गई है। पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यहां आए थे और उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यहां 17 अगस्त को दौरा हुआ था।
विधायक राजीव गुंबर एवं अन्य नेताओं ने सहारनपुर से शाकुम्बरी देवी तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग की थी। पिलखनी से शाकुम्बरी देवी होते हुए देहरादून जाने वाली नई रेलवे लाइन में 16 किलोमीटर की टनल और 106 पुल बनेंगे। शाकुम्बरी देवी से लेकर उत्तराखंड के नया गांव तक पहाड़ों को काटकर टनल बनाई जाएगी। पांच साल के भीतर नई रेल लाइन के निर्माण होने की संभावना है। पहले चरण में पिलखनी से शाकुम्बरी देवी तक रेलवे लाइन का निर्माण होगा और दूसरे चरण में शाकुम्बरी देवी से देहरादून के हरिवाला तक रेलवे लाइन जाएगी।
जिले में इस रेलवे लाइन की दूरी 40 किलोमीटर होगी। जिसमें छह स्टेशन पिलखनी, चिलकाना, बीबीपुर डंडोली हाल्ट, बेहट और शाकुम्बरी देवी स्टेशन होंगे। इस पर पांच हजार करोड़ रूपए का व्यय आएगा। विधायक राजीव गुंबर ने इस मांग को स्वीकारने और तत्काल कार्रवाई शुरू करने के लिए रेल मंत्री का आभार जताया है। सहारनपुर से देहरादून तक की रेलवे लाइन की कुल दूरी 81.25 किलोमीटर होगी।