गौरव सिंघल, सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ. लोकेश एम0 एवं अपर आयुक्त डीपी सिंह द्वारा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0, जिला उद्योग एवं उद्यम विकास केन्द्र, संयुक्त आयुक्त/संयुक्त निदेशक उद्योग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की गयी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक श्रीमती सुधा रानी शर्मा, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, वरूण कुमार कुल 04 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। राजकीय आईटीआई के अनुदेशक वीपीसिंह, विजय यादव, रमेश कुमार, रजनीश वशिष्ट, दशरथ प्रसाद, नीरज रानी, वैभव राणा, स्टोर कीपर साजिद अली, कार्यालय परिचर सतेन्द्र सिंह कुल 09 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव, अपर सांख्यिकीय अधिकारी प्रीति त्यागी, अविनाश यादव, वरिष्ठ सहायक मंजू सैनी, दफ्तरी दिनेश चन्द्र, अनुचर पप्पू सिंह सहित 01 अधिकारी एवं 05 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। संयुक्त आयुक्त/संयुक्त निदेशक उद्योग कार्यालय में संयुक्त आयुक्त/संयुक्त निदेशक अंजू रानी अनुपस्थित मिली।
मण्डलायुक्त ने अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूचना शासन को प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को जनपद के सभी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।