महाराजा श्री अग्रसैन की जयंती धूमधाम से मनाई

गौरव सिंघल, देवबंद। नगर में महाराजा श्री अग्रसैन जी की जयंती बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मधुर मिलन बैंकेट हाल में मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि अजय मित्तल मैपल्स एकेडमी स्कूल द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ आरम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक गुप्ता ने की, विशिष्ट अतिथि  विनय कुच्छल सभासद ने द्वीप प्रज्वलन किया, रामशरण व  दीपक गर्ग अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्रदेश द्वारा  माल्यापर्ण किया गया। 

कार्यक्रम में अजय मित्तल द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि हमें महाराज श्री अग्रसैन जी का वंशज होने पर गर्व है और उनके बताए गए मार्ग पर चलकर ही हमें अपने समाज का नाम रोशन करना चाहिए। कार्यक्रम को सभासद विनय कुच्छल व दीपक गर्ग द्वारा भी संबोधित किया गया। अशोक गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि अग्र समाज प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़- चढ़कर सहयोग करता है। उन्होंने कहा कि एक अग्रवाल सभा ही ऐसी है जो पिछले 40 वर्षों से लगातार महाराज श्री जी की जयंती मनाते हुए अग्रवाल समाज के छात्र-छात्राओं को प्रत्येक वर्ष प्रोत्साहित करती है। इस  वर्ष सम्मान रूप में अग्रवाल समाज की श्री मति प्रेरणा अग्रवाल महिला प्रधानबंदी रक्षक कारागार देवबंद को सम्मानित किया गया। मास्टर रामशरण दास द्वारा एक सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया। जिससे कार्यक्रम की शोभा में और भव्यता आ गयी। महाराज श्री अग्रसैन जी जयंती के उपलक्ष में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में प्रथम आये 85 छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही 12 छात्र/छात्राओं स्कालरशिप भी दी गयी। 

कार्यक्रम में सभागार में से विपिन गर्ग, आशुतोष गुप्ता व अमित गोयल एड.द्वारा भी अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिओम सिंघल, विशाल गर्ग, राकेश सिंघल, अमित तायल, सौरभ बंसल, योगेंद्र गोयल, सुभाष मित्तल, धीरज गर्ग, संतोष अग्रवाल, विजेंद्र गोयल, राजकुमार गर्ग, संजय गर्ग, राजीव गर्ग, राधेश्याम गर्ग अवनीश गर्ग, अमित गोयल, अनिल कंसल, पंकज अग्रवाल, विपिन राज गर्ग, अरविंद गुप्ता,राजकुमार रस्तौगी, अमित सिंघल एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। अंत मे सभा के अध्यक्ष सुधीर गर्ग द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक राज सिंघल व राजकिशोर गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post